Monday 17 October 2011

धनउगाही

वर्तमान में शिक्षा के केन्द्रों के नाम पर धन उगाही केन्द्रों की स्थापना हो 

रही है. शिक्षकों द्वारा, छात्रों का शोषण हो रहा है उच्च शिक्षा के नाम पर 

पैसे लेकर डिग्री बांटना एक परंपरा के रूप में स्थापित होने 

को है.

 विभाग के कर्मचारियों द्वारा खुलेआम धनउगाही की जा रही है।
ये सब कदापि नहीं सहा जायेगा इसके खिलाफ विद्यार्थी अवस्य आवाज उठाएंगे......

Wednesday 12 October 2011

भाषा का मूल्य

अब आप अपना ब्लॉग ७० से भी अधिक भाषाओ में पढ़ सकते है ... 

Monday 10 October 2011

कानून प्रौद्योगिकी संस्थान के सभी पाठको को बधाई ...

कानून प्रौद्योगिकी संस्थान के सभी पाठको का हमारी तरफ से 100000 visitor का आकड़ा प्राप्त करने के लिए धन्यवाद ,,,,,, एवं हम सभी आपको निरंतर  संसथान में घटने वाली घटनाओ से अवगत कराते  रहेगे ,,,

Wednesday 5 October 2011

संसथान के खिलाफ साजिश रचने वाले हो जाये सावधान ...

जो लोग कानून  संसथान और BCG दल के विरुद्ध साजिश रच रहे है वे कृपया वे अपनी भाषा पर काबू रखे और अगर बूता  हो तो सीधे और साफ़ शब्दों में कहे ....... 


Saturday 1 October 2011

कानून प्रोद्योगिकी संसथान ने की नयी ब**दी ...

कानून प्रोद्योगिकी संसथान  ने की नयी ब**दी ...,,, इस बार संसथान ने छात्रों पे एक नए तरीके से जुरमाना लगाने की साजिस रची है और छात्रों से जबरन सूचना-पत्र  एवं पत्रिका  के नाम पर अत्यधिक धन की वसूली की जा रही है ,,,,,, छात्रों ने संसथान की इस हरकत का विरोध किया है पर संसथान ने GP मार्क्स का हवाला देते हुए छात्रों की आवाज दबा दी है......संसथान में हो रही इस तरह की अमानवीय हरकत के लिए हम अत्यंत ही खेद प्रकट करते है....

Monday 26 September 2011

हमारे नए कवि की ओर से ,,,,,

कानून  संसथान  में  वो  सब  बताया  जाता  ,
जो  संसथान  से  लेकर  अम्मा  के  दुकान  पर  पाया  जाता   है ,
कैम्पस  से  अलग  यहाँ  खुशियों   का  संसार  है ,
कानून  संसथान की  तरफ  से  आप  लोगो  को  नमस्कार  है ,,,,

Monday 19 September 2011

BCG ने दर्ज करायी अपनी उपस्थिति टीचरों के समक्ष ,,,,,

BCG ने  दर्ज  करायी  अपनी  उपस्थिति  टीचरों   के समक्ष   ,,,,, परन्तु अपना पूर्ण नाम न बताने के लिए BCG अत्यंत खेद प्रकट करता है.  आज *** नामक अध्यापक ने प्रस्तुतिकरण के दौरान जब *** ने दल का नाम पुछा गया तो छात्रों  ने अपना नाम BCG बताया और BCG ने अपनी उपस्थिति  को टीचरों के बीच दर्ज करायी.

Wednesday 14 September 2011

हिंदी दिवस की शुभकामनाये

कानून के सभी पाठको को हमारी तरफ से  हिंदी दिवस की शुभकामनाये ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Friday 9 September 2011

कानून

विद्यार्थियों पे थूकना ओर हल्का होना हर अध्यापक अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझता है..... 

Thursday 8 September 2011

कानून प्रौद्योगिकी संस्थान में छात्रों का उत्पीड़न

कानून प्रौद्योगिकी संस्थान की  में छात्रों का उत्पीड़न हो रहा  है ....... कृपया सभी छात्रों से अनुरोध है की वे अपनी आवाज उठाए और अध्यापको का विरोध करे  जो अत्यधिक assignment  दे कर छात्रों को  प्रताड़ित करते है....

Sunday 21 August 2011

कानून विडियो


कानून प्रद्योगिकी संस्थान ( चरित्र प्रमाण पत्र )

                कानून प्रद्योगिकी  संस्थान ( चरित्र प्रमाण पत्र ) 

 क्रमांक संख्या...............                                        छात्र पंजिका संख्या...............
प्रमाणित किया जाता है की चि.................................... आत्मज......................................... निवाशी ............................................. ने इस संस्थान में ..................... से ............................ लगभग सात वर्ष तक शिक्षा प्राप्त की है !
 इस अवधि में विद्यार्थी को सदैव अनाज्ञाकारी , लीचड़पन, अपरिस्रामी तथा  अप्रिय हरकते करते हुए पाया गया है!
 इस विद्यार्थी ने इस अवधि में संस्थान के सभी असामाजिक  कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक भाग  लिया है!        
 इस अवधि के भीतर विद्यार्थी के कार्य व्यवहार तथा आचरण से सभी अद्यापिकाए पूर्णता संतुस्ट रही है!
 छात्र/छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ!

हताक्षर लिपिक                                                                                                         प्रधानाचार्य
-----------------                                                                                                       ------------------
-----------------                                                                                                       ------------------

-----------------                                           

Rate Our Blog



Saturday 20 August 2011

प्रवेश फार्म............

 निम्न  नियमो का पालन करे :-

१. फीस के अलावा छात्र १०००० रुपयों की व्यवस्था अलग से करे  जो  कानून प्रद्योगिक संसथान के चंदा फंड में दान देना अनिवार्य है.
२. बुक बैंक की सुविधा PUT से  पहले नहीं की जाएगी . छात्र क्वांटम की व्यवस्था स्वयं करे.
३. ५०० रूपए अलग से परीछा विभाग में जमा करने पर आपको बुक बैंक तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी.
४. संसथान के परिसर में धूम्रपान करना , सट्टेबाजी , अट्टेबाजी, लौंडिया ताड़ना इत्यादि सक्त वर्जित है , यह करते हुए पकड़े जाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. यह सब करने के लिए १५०० की MST (मासिक सर्विस टैक्स) बनवाए .

 अभ्यर्थी का नाम .................................................................................
 पिता (बाप) का नाम .............................................................................
 जनपद  ............................. शहर..........................................................


                                                                            
              ::::::::सत्यापन :::::::: 
मै .......................................................... सपथ लेता/लेती  हूँ की मै सभी कानूनों का पालन करने के लिए  बाध्य  हूँ. मुझे प्लेसमेंट और इन्टरनल की इच्छा नहीं है.




हस्ताछर 
............................

Friday 19 August 2011

प्रथम वर्ष के छात्रों का आगमन

 कानून प्रद्योगिक संसथान में आज प्रथम वर्ष के छात्रों का आगमन ........ सभी अद्यापको ने क्रम बध हो कर इनका स्वागत  किया ........... एवं इनकी सुरछा का पूरा भरोसा भी दिया .

Wednesday 10 August 2011

कानून प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिला लेने से पहले निम्न बातो पे ध्यान दे --- भाग द्वितीय

१ नियमित संसथान में आये .
२ क्वांटम  की व्यवस्था छात्र स्वयं करे.

                                                              धन्यवाद

Tuesday 9 August 2011

कानून प्रौद्योगिकी के संस्थान के कानून भाग- प्रथम

अगर आप कानून प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं आप और संस्थान के नियमों का पालन  करने के लिए मजबूर है..........

1-यहाँ  बैक लगाने से पहले एक बार भी विचार विमर्श नही किया जायेगी

2-निम्न विषयों मे आपकी आंतरिक बैक अवश्य लगायी जायेगी  




b) Automata
b)Discreet Mathematical Structure
c) Microprocessor
d) DAA
e) Computer Concept and Programming in "C"

कानून प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिला लेने से पहले निम्न बातो पे ध्यान दे

 १. इन्टरनल की इच्छा न करे .
 २. प्लेसमेंट का नाम न ले .

Welcome to our New Blog...................