Wednesday, 8 October 2014

कॉलेज में खुलेआम अश्लीलता के खिलाफ एक आवाज़....

आज कल शिछण संस्थान में खुलेआम हो रही अश्लीलता।   नवयुवक व नवयुवतियां खुलेआम संस्थान के नियमो को धता बताते हुए हवस का नग्न प्रदर्सन कर  रहे है. नवयुवतियाँ  कम  वस्त्र धारण  करके युवको को खुलेआम निमंत्रण दे रही है। उन्हें सूचित किया जाता है की धारा १४४२० अनुभाग [४ ] के तहत वे दण्ड के भागी है अतः जुरमाना बतौर १५००० की राशी देय होगी।

ये सब करने के लिए छात्र १५००० रू  की मासिक एम. एस. टी. बनवाए। 



आज्ञा से -
प्रसाशनिक विभाग 
कानून प्रद्यौगिकी संस्थान

Monday, 17 October 2011

धनउगाही

वर्तमान में शिक्षा के केन्द्रों के नाम पर धन उगाही केन्द्रों की स्थापना हो 

रही है. शिक्षकों द्वारा, छात्रों का शोषण हो रहा है उच्च शिक्षा के नाम पर 

पैसे लेकर डिग्री बांटना एक परंपरा के रूप में स्थापित होने 

को है.

 विभाग के कर्मचारियों द्वारा खुलेआम धनउगाही की जा रही है।
ये सब कदापि नहीं सहा जायेगा इसके खिलाफ विद्यार्थी अवस्य आवाज उठाएंगे......

Wednesday, 12 October 2011

भाषा का मूल्य

अब आप अपना ब्लॉग ७० से भी अधिक भाषाओ में पढ़ सकते है ... 

Monday, 10 October 2011

कानून प्रौद्योगिकी संस्थान के सभी पाठको को बधाई ...

कानून प्रौद्योगिकी संस्थान के सभी पाठको का हमारी तरफ से 100000 visitor का आकड़ा प्राप्त करने के लिए धन्यवाद ,,,,,, एवं हम सभी आपको निरंतर  संसथान में घटने वाली घटनाओ से अवगत कराते  रहेगे ,,,

Wednesday, 5 October 2011

संसथान के खिलाफ साजिश रचने वाले हो जाये सावधान ...

जो लोग कानून  संसथान और BCG दल के विरुद्ध साजिश रच रहे है वे कृपया वे अपनी भाषा पर काबू रखे और अगर बूता  हो तो सीधे और साफ़ शब्दों में कहे ....... 


Saturday, 1 October 2011

कानून प्रोद्योगिकी संसथान ने की नयी ब**दी ...

कानून प्रोद्योगिकी संसथान  ने की नयी ब**दी ...,,, इस बार संसथान ने छात्रों पे एक नए तरीके से जुरमाना लगाने की साजिस रची है और छात्रों से जबरन सूचना-पत्र  एवं पत्रिका  के नाम पर अत्यधिक धन की वसूली की जा रही है ,,,,,, छात्रों ने संसथान की इस हरकत का विरोध किया है पर संसथान ने GP मार्क्स का हवाला देते हुए छात्रों की आवाज दबा दी है......संसथान में हो रही इस तरह की अमानवीय हरकत के लिए हम अत्यंत ही खेद प्रकट करते है....